मस्टर रोल जारी, मौके पर एक भी श्रमिक नही
1 min read
रिपोर्ट – अशहद आरिफ
करनैलगंज, गोण्डा। विकास खंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम पैरौरी/बबुरास निवासी सुरजन सिंह पुत्र श्री पृथि सिंह ने आन लाइन शिकायत किया है। जिसमें कहा गया है कि उसके ग्राम पंचायत में भगवान प्रसाद के घर से पीडी बँधा संपर्क मार्ग तक मिट्टी पटाई कार्य कराने के लिए व मिश्रन पुरवा संपर्क मार्ग से वासुदेव मिश्र के घर तक मिट्टी पटाई कार्य कराने के लिए बीते 19 नवंबर से 2 दिसंबर तक 20-20 श्रमिकों का मस्टरोल निकाला गया है। जबकि मौके पर एक भी श्रमिक कार्य नहीं कर रहे हैं। इस तरह अधिकारियों की मिली भगत से पूर्व में ग्राम पंचायत के जिम्मेदार लोग बिना कार्य कराये ही श्रमिकों के बैंक खाते में मजदूरी का भुगतान कर चुके हैं। खंड विकास अधिकारी से दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया मगर उनका फोन नहीं उठा। एपिओ अंशुमान त्रिपाठी ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नही है। फिर भी यदि ऐसा है तो मंगलवार को प्रकरण की जांच करकें कार्रवाई की जाएगी।
