एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर गन्ना कटान रोके जाने की हुई मांग
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
कर्नलगंज/परसपुर गोण्डा। तहसील क्षेत्र के थाना परसपुर अन्तर्गत ग्राम सरैंया निवासी सीताराम पुत्र सम्मयदीन ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर विवादित भूमि में लगे गन्ने की अवैध कटान रोके जाने की मांग है। एसडीएम ने प्रभारी निरीक्षक परसपुर को प्रकरण की जांच करके शांति व्यवस्था हेतु वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।पीड़ित सीताराम ने एसडीएम को दिये प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह गाटा संख्या 105/0.2270, 106/0.2470, 364/0.4170, 506ग/0.730, 489/0.770, 505ख/0.890, 489ग/67.936 व 519ख/0.113 हेक्टेयर स्थित ग्राम सरैंया का खातेदार है। प्रार्थी को विपक्षी श्री राम, राघवराम, हृदयराम राम पुत्रगण सम्मयदीन, कलावती पत्नी सम्मयदीन निवासी सरैंया उक्त भूमि पर जोतने बोने में अवरोध पैदा कर रहे हैं तथा आमादा फौजदारी हो रहे हैं। प्रार्थी परेशान होकर श्रीमान जी के न्यायालय पर मुकदमा अन्तर्गत धारा 145 सीआरपीसी का वाद दायर किया है जिसकी तारीख पेशी 14 दिसंबर नियत है। जिसमें पुलिस रिपोर्ट भी आ चुकी है। विपक्षीगण सरकशी व दबंगई के बल पर अपने मेली मिलापियों के साथ हथियार बंद एक राय होकर दिनांक 27 नवंबर शनिवार को प्रार्थी के गन्ने की फसल काट रहे हैं, जिससे गंभीर शांति भंग का अंदेशा है। वहीं प्रार्थी ने यह भी कहा है कि यदि वह मौके पर फसल काटने से मना करने के लिए जाता है तो उसकी हत्या भी हो सकती है। पीड़ित ने उपरोक्त मुकदमे में पुलिस रिपोर्ट दिनांक 10/11/2022 को दृष्टिगत रखते हुए विवादित भूखंड में गन्ने की लगी फसल को कुर्क करके किसी निर्विवादित व्यक्ति के सुपुर्दगी में देने तथा उभय पक्षों को दौरान मुकदमा शांति बनाए रखने व विवादित भूखंड पर नवैयत परिवर्तन से रोकने की मांग की है। जिस पर एसडीएम ने प्रभारी निरीक्षक परसपुर को प्रकरण की जांच करके शांति व्यवस्था हेतु वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।