हत्या के दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
ललिया/बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष ललिया श्री जयहरी मिश्रा के कुशल नेतृत्व में थाना ललिया में दिनांक 21.11.2022 को पंजीकृत मु0अ0सं0-182/22 धारा-302 भा0द0वि0 में अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व मुकदमे का सफल अनावरण आज दिनांक 30.11.2022 को थाना-स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त रविशंकर पाठक पुत्र शिवशंकर पाठक नि0 लालपुर विशुनपुर थाना ललिया जनपद बलरामपुर व जमशेद हसन पुत्र जहीर हसन निवासी लालपुर विशुनपुर थाना ललिया जनपद बलरामपुर को भरहापारा तिरहा ब्रहदग्राम झांगीडीह के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त रविशंकर पाठक ने पूछ-ताछ में अपने साथी जमशेद हसन पुत्र जहीर हसन नि0 लालपुर विशुन पुर थाना ललिया जनपद बलरामपुर के साथ मिलकर दिनांक 21.11.22 को रात्रि 8.00 बजे शराब भट्टी के पास गोली मार कर हत्या करने की बात स्वीकार की और यह भी बताया की चूकी मृतक बृजेश मिश्रा से उसके परिवार की मुकदमे को लेकर पुरानी रंजीश चलती थी और बृजेश मिश्रा एक और मुकदमा लिखवाने की योजना बना रहा था।जिससे आजिज आकर अपने पिता के इशारे पर योजना बनाकर अपने साथी जमशेद हसन जो मृतक द्वारा के नाम पर पैसे की लेन-देन को लेकर प्रताडित था। अतः दोनो ने मिलकर योजना के अनुरुप घटना को अंजाम दिया घटना के दौरान जमशेद को मोटर साइकिल ड्राइव करने की बात बताई तथा गोली रविशंकर पाठक ने मारना बताया हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गये।