सम्पर्क मार्ग मरकामऊ पर जलभराव आवागमन में परेशानी
1 min read(रिपोर्ट) शैलेन्द्र सिंह पटेल
कोटवाधाम, बाराबंकी। एक ओर योगी सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने के लिए काफी प्रयासरत दिखाई दे रही है वही मरकामऊ संपर्क मार्ग पर जलभराव के चलते लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें आ रही हैं।
गौरतलब हो कि रामनगर टिकैतनगर रोड पर स्थित मरकामऊ चौराहे के संपर्क मार्ग पर पानी की टंकी के पाइप लाइन की लीकेज की वजह से संपर्क मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं जिसमें जलभराव के चलते लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें आ रही हैं जबकि मजे की बात तो यह है इसी रास्ते से जनपद तहसील व विकास खंड के उच्चाधिकारियों का आवागमन मरकामऊ चौराहे से होकर होता है परंतु किसी भी जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान इस समस्या की ओर आकर्षित नहीं होता है।
इस संबंध में जगन्नाथ राम तीरथ राम कैलाश इलियास कृष्ण कुमार रामनारायन राजाराम आदि लोगों ने शासन से उक्त समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग किया है।