संदिग्ध परिस्थितियों में सरयू नहर में मिली युवक की लाश,फैली सनसनी
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221122-WA0533-1.jpg?fit=1024%2C1024&ssl=1)
रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221122-WA0533-1.jpg?resize=640%2C640&ssl=1)
गोण्डा। जिले के इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र के अयाह गांव निवासी एक युवक का शव बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में सरयू नहर में उतराता मिला। युवक के परिजनों एवं ग्रामीणों ने आशंका जाहिर की है कि मृतक शराब के नशे का आदी था और नशे की हालत में नहर में गिर गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। फिलहाल इस घटना की जानकारी परिजनों को सुबह हुई। वहीं घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहनपुर-असिधा के बीच सरयू नहर में अयाह गांव के करीब 34 वर्षीय मन्नाराम पुत्र ननके का संदिग्ध अवस्था में शव उतराता मिला है। कुछ लोगों की मानें तो मंगलवार की शाम वह शराब के नशे में था और सरयू नहर पर ग्रामीणों द्वारा बनाए गए अस्थाई पुल को पार कर रहा था, तभी संतुलन खो बैठा और नहर में गिर गया। बुधवार की सुबह जब गाँव के लोग खेत की तरफ गए तो नहर में शव देख कर पुलिस को सूचना दी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पाण्डेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय गोण्डा भेज दिया गया है।