कसौंधन समाज को पिछड़ी जाति प्रमाणपत्र निर्गत नहीं कर रहे जिम्मेदार
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा कर्नलगंज निवासी अशोक कुमार कसौंधन ने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजकर पिछड़ी जाति प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में हस्तक्षेप करने एवं उचित कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।अशोक कुमार कसौंधन ने मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र में कहा है कि नगर पालिका परिषद कर्नलगंज के क्षेत्र में कसौंधन समाज के लोगों को पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है,जिससे संपूर्ण कसौंधन समाज में काफी रोष है और आंदोलित हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है। पत्र के जरिए उनके द्वारा कहा गया है कि उत्तर प्रदेश लोकसेवा अनुसूचित जातियों तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण अधिनियम 1994 की अनुसूची-1 के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश राज्य में कसौधन जाति को पिछड़ी जाति की मान्यता प्राप्त है और संवैधानिक अधिकार भी है। शासनादेश के अनुसार कसौंधन समाज को पिछड़ी जाति में शामिल किया गया है, फिर भी मनमानी तरीके से कसौंधन समाज को पिछड़ी जाति का जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेकर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आने वाले निकाय चुनाव में कसौंधन समाज चुनाव का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेगा और विरोध भी जतायेगा।