अपहिृता को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाला अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
सादुल्लाह नगर/बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदयराज सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना सादुल्लानगर बृजानंद सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 02/12 /2022 को उप निरीक्षक हरे कृष्ण उपाध्याय, कांस्टेबल सच्चिदानंद यादव जोकि मुकदमा वादी मोहम्मद अनीस पुत्र मोहम्मद मुकीम थाना सादुल्लाह नगर द्वारा दिनांक 15/11/ 2022 को को प्रार्थना पत्र दिया गया कि चंद्रप्रकाश मेरी लड़की को दिनांक 14/ 11/22 को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था जिस के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 166/2022 धारा 363 ipc पंजीकृत हुआ था जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक हरे कृष्ण उपाध्याय द्वारा की जा रही थी जिस के संबंध में सूचना मिली की मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त चंद्र प्रकाश पुत्र गुरुशरण निवासी कोटवा दरगाह कुतुबपुर थाना सादुल्लाह नगर बलरामपुर कहीं भागने की फिराक में गुमा तिराहे पर सवारी का इंतजार कर रहा है, यदि जल्दी किया तो पकड़ा जा सकता है इस सूचना पुलिस टीम गुमा तिराहा पर पहुंची तो देखा कि एक लड़का खड़ा है, जो हम पुलिस वालों को देख कर पीछे मुड़कर भागना चाहा जिसे हमराही कर्मचारी की मदद से मौके पर पकड़ लिया गया तथा नाम पता पूछा गया तो अपना नाम चंद प्रकाश पुत्र गुरुशरण निवासी कोटवा दरगाह थाना सादुल्लाह नगर जनपद बलरामपुर बताया। अतः कारण गिरफ्तारी बताते हुए गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया गया।
