देवीपाटन कलश चौराहा के नाम से जाना जाएगा तुलसीपुर का बलरामपुर चौराहा
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
विधायक तुलसीपुर एवं जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया चौराहे के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण

तुलसीपुर।नगर पंचायत तुलसीपुर द्वारा रुपए 5 लाख 50 हजार की लागत से बलरामपुर चौराहा जो कि अब देवीपाटन कलश चौराहा के नाम से जाना जाएगा के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण माननीय विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला एवं जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना द्वारा फीता काटकर किया गया। विधायक तुलसीपुर ने कहा कि चौराहे के सौदर्यीकरण से शहर की सुंदरता बढ़ेगी तथा लाइटिंग व्यवस्था से यातायात सुगम होगा। उन्होंने कहा कि अब यह चौराहा देवीपाटन कलश चौराहा के नाम से जाना जाएगा, जोकि अत्यंत सराहनीय पहल है।इस अवसर पर प्रभारी उप जिलाधिकारी तुलसीपुर, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत संपूर्णानंद तिवारी, तहसीलदार तुलसीपुर व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
