मिनरल वाटर के नाम पर आर ओ प्लॉण्ट बिना लाइसेंस लिए सफाई और शुद्धता के मानक विहीन पिला रहे पानी,जिम्मेदार अनजान
1 min readरिपोर्ट -पवन गुप्ता
सादुल्ला नगर /बलरामपुर।मिनरल वाटर के नाम पर सादुल्ला नगर के आस पास के क्षेत्रो मे लगे आरओ प्लॉण्ट के द्वारा मानक के विहीन भारी मात्रा मे क्षेत्र मे धड़ल्ले से पानी की सप्लाई जारी है जहाँ एक तरफ शादियों का सीजन जोरो से चल रहा है और पानी की खपत भारी मात्रा मे होती है जिसको हजारों की संख्या मे लोग पीते है जिससे लोगो की सेहत के साथ खिलवाड़ हो रहा है वही प्लॉण्ट मालिक मोटी कमाई करके अपनी जेब भर रहे है खाद्य सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाये तो खाद्य पदार्थ की वस्तुए हाई रिस्क मे आती है जो शरीर के अंदर जाकर जहर का काम करता है।