कलात्मक प्रतियोगिता में उपस्थित ब्लाक समन्यवक कदम प्रोग्राम से मनीषा सिंह
1 min read
रिपोर्ट – देवीपाटन मंडल ब्यूरो राहुल वर्मा
रामगांव,बहराइच। रामगांव थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बौंडी फतेउल्लापुर शिक्षा क्षेत्र तजवापुर बहराइच में हुमाना पीपुल टु पीपुल इंडिया संस्था के द्वारा उपस्थित छात्र/छात्राओं में कला प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया,कला प्रतियोगिता में भाग लेकर बच्चों के खुशी का ठिकाना न रहा,हर बच्चे के मुख पर खुशहाली झलक रही थी,बच्चे अपने आप मे प्रसन्न दिखाई दे रहे थे।प्रतियोगिता के अंत मे कदम प्रोग्राम को अमलीजामा पहनाने वाले कर्मचारियों ने बच्चों को हर दिन स्कूल आने का सुझाव भी दिया गया,विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार यादव के द्वारा कदम प्रोग्राम को सधन्यवाद ज्ञापित किया,इस अवसर पर हुमाना पीपुल टु पीपुल इंडिया से पीर चंद जी,मनीषा सिंह,सूरज चौहान,भूपेंद्र कुमार आर्या आदि मौजूद रहे।
