Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

जिलाधिकारी ने किया कृषि भवन का औचक निरीक्षण, साफ- सफाई की व्यवस्था पर जताई नाराजगी

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

पीएम किसान सम्मान निधि में मिल रही शिकायतों का ग्राम पंचायतों में कैंप लगाकर निस्तारण किए जाने का दिया निर्देश

बलरामपुर।जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार द्वारा प्रातः 10:30 बजे उप निदेशक कृषि कार्यालय/कृषि भवन का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका देखा, अनुपस्थित 3 कर्मचारियों के विरुद्ध कारवाही का निर्देश दिया।उन्होंने कार्यालय के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया, कार्यालय में खिड़कियां के कांच, फर्श आदि के टूटे-फूटे होने, रंगाई पुताई, साफ सफाई ना होने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई, उन्होंने उपनिदेशक कृषि को निर्देशित किया कि कार्यालय की मरम्मत एवं रंगाई पुताई कराएं, वरना उनके विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।कार्यालय के बाहर अतिक्रमण पर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई एवं अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध एफआईआर कराए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने किसानों को मिल रहे बीज अनुदान की प्रगति की जानकारी ली गई एवं बीज अनुदान का कवरेज बढ़ाते हुए अधिक से अधिक किसानों को लाभ दिए जाने का निर्देश दिया, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में मिल रही शिकायतों के निस्तारण के लिए ग्राम पंचायत में कैंप लगाए।कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं में दिए जा रहे हैं अनुदान का क्रॉस वेरिफिकेशन अन्य विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों से कराए जाने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.