Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

स्वरोजगार योजनाओं में आवेदन पत्र लंबित रखने वाले बैंक मैनेजर को दे नोटिस -जिलाधिकारी

बलरामपुर।जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में 37 बिंदुओं पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक में डीएम ने विकास विभागों द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना, छात्रवृत्ति, सामाजिक पेंशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना, गन्ना भुगतान, नई सड़कों का निर्माण, सड़कों का अनुरक्षण एवं मरम्मत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना, धान खरीद, खाद्य सुरक्षा मिशन, निराश्रित गोवंश का संरक्षण, सहभागिता योजना, गोल्डन कार्ड, परिवार नियोजन, हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर, पंचायत भवन के निर्माण की स्थिति, स्वयं सहायता समूह का गठन, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पेयजल मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प,आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण आदि की समीक्षा की ।उन्होंने स्वरोजगार योजनाओं में बैंक स्तर पर स्वीकृति के पश्चात लंबित आवेदन पत्र लंबित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित बैंक मैनेजरों को नोटिस दिए जाने का निर्देश दिया।बाढ़ के दौरान फसल बीमा कंपनी द्वारा क्षतिग्रस्त फसल का मुआवजा प्रदान किए जाने में विलंब पर बीमा कंपनी को नोटिस देते हुए सख्त कार्रवाई किए जाने का निर्देश जिला कृषि अधिकारी को दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में मिल रही शिकायतों के निस्तारण के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर कैंप लगाया जाए तथा कैंप का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को गोल्डन कार्ड बनाने में तेजी लाए जाने एवं परिवार नियोजन कार्य में प्रगति लाए जाने का निर्देश दिया।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारीडॉ सुशील कुमार, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा सूबेदार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी निलेश प्रताप सिंह, उपनिदेशक कृषि प्रभाकर सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी कुंवर दिनेश प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा, उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पांडे, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड अनिल कुमार, प्रांतीय खंड व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.