Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

विशेष टीकाकरण अभियान का 9 जनवरी से 24 मार्च तक किया जायेगा आयोजन -डॉ अजय कुमार शुक्ला

1 min read

रिपोर्ट -सुहेल खान

बलरामपुर।जनपद बलरामपुर में विशेष टीकाकरण अभियान का आयोजन 9 जनवरी से 24 मार्च तक 3 चरणों में किया जाएगा। इस संबंध में विशेष टीकाकरण अभियान के लिए राज्य स्तर से समय सारणी निर्धारित कर दी गई है। जिले में उसी अनुसार विशेष टीकाकरण अभियान के संदर्भ में कार्य योजना तैयार कर ली गई है।यह जानकारी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अजय कुमार शुक्ला ने दी है।उन्होंने बताया विशेष टीकाकरण अभियान के तहत पहला चरण 9 से 20 जनवरी 2023, दूसरा चरण 13 फरवरी से 24 फरवरी तथा तीसरा चरण 13 मार्च से 24 मार्च तक चलाया जाएगा। टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग का महत्वपूर्ण और बड़ा कार्यक्रम है। इसलिए इसको सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एवं बेहतर वैक्सीन प्रबंधन के लिए ब्लॉक स्तरीय प्रतिरक्षण अधिकारियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा चुका है जिससे गुणवत्तापूर्ण वैक्सीनेशन प्रबंधन कर नियमित टीकाकरण सफलतापूर्वक कराया जा सके।
उन्होंने बताया कि आशा, एएनएम, सीएचओ को जिले व ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जिसके बाद 17 दिसंबर तक आशा घर-घर जाकर सर्वे कर नियमित टीकाकरण के लिए चिह्नित बच्चों के संदर्भ में जानकारी लेंगी उसी अनुसार नियमित टीकाकरण के लिए ड्यू लिस्ट तैयार की जाएगी और उसके बाद जिले में विशेष टीकाकरण अभियान का लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया जिले में नियमित टीकाकरण को गतिशील बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा , जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चों का विशेष टीकाकरण अभियान के तहत टीकाकरण कराया जा सके।
उन्होंने बताया कि जिला एवं ब्लाक स्तर पर टास्क फोर्स भी बनाए जाएंगे और अन्य विभागों के साथ समन्वय बैठक कर नियमित टीकाकरण पखवाड़े को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इसलिए जो बच्चे नियमित टीकाकरण से छूट गए हैं उनके अभिभावकों से अपील है कि आने वाले इस विशेष टीकाकरण अभियान के तहत बच्चों का टीकाकरण अवश्य करवाएं।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.