प्रशासन द्वारा भी नहीं मिल रही पीड़ित परिवार को न्याय
1 min read
पीड़ित महिला दर-दर भटक रही फिर भी नहीं मिल रही न्याय यह प्रशासन की लापरवाही
रिपोर्ट – संदीप कुमार चौहान
बाराबंकी। जनपद के थाना रामनगर ग्राम बिठौरा से जहां पर पीड़ित परिवार को नहीं मिला न्याय 13 वर्षीय नाबालिक लड़की का किया गया किडनैप जी हा गांव के ही दबंग आदमी अमित सिंह आजाद और उनके कुछ साथी के द्वारा सुनीता देवी की पुत्री जिसकी उम्र लगभग 13 वर्ष की है 11 अगस्त 2022 को मध्य रात्रि किया गया किडनैप किडनैप के दौरान लड़की जोर जोर से चिल्लाने लगी वहीं आसपास के लोगों ने आहट की आवाज सुनकर जल्दी से अपने हाथ में लाठी डंडा लेकर दौड़े पूछताछ के बाद जब पता चला घर के गर्जन डायल 112 नंबर पर कॉल कर अपनी बात बताइए 112 नंबर ने थाने पर पीड़ित परिवार को बुलाया थाने पर बुलाकर एक एप्लीकेशन सीओ साहब को दिया गया सी ओ साहिबा ने एप्लीकेशन को लेते हुए कहा कि आप सुला कर लो जब पीड़ित परिवार के प्रजनन लोग ने बोला कि हम सुला नहीं करेंगे जब तक हमको न्याय नहीं मिलेगा यह सब बात सुनकर सी ओ साहिबा को गुस्सा आ गई और गुस्से में जात सूचक गाली देते हुए बोला कि अगर आप सुला नहीं करोगे तो तुमको मारेंगे और जेल के सलाखों में डाल देंगे तुम शुद्ध हो जाओगी तुम सब लोग लतो के आदमी बातों से नहीं मानोगे और जात पर गाली देते हुए पीड़ित परिजनों को कार्यालय से बाहर निकाल दिया गया जो कि पीड़ित परिवार अपने न्याय के लिए बार-बार कोशिश कर रहा और इस पर कोई शासन प्रशासन की कार्रवाई नहीं की जा रही है।
