पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा अवैध मिट्टी का खनन
1 min readरिपोर्ट – कृष्ण कुमार यादव
टिकैत नगर, बाराबंकी। पुलिस प्रशासन की मिलीभगत के चलते खनन माफियाओं द्वारा अवैध मिट्टी खनन करके सरकार को लाखों रुपए राजस्व का चूना लगाया जा रहा है कोतवाली टिकैतनगर के ग्राम डेरे राजा का है जहां पर 100 मीटर की आड़ में खनन माफिया सैकड़ों की संख्या में खनन करके सरकार को लाखो रुपये राजस्व का चूना लगा रहे हैं जहां पर खनन माफिया प्रति दिन 10 से 20 ट्राली टिकैतनगर में ट्र 800 रूपये से1000 में मिट्टी को बेच रहे हैं वही स्थानीय थाने की पुलिस इन पर शिकंजा कसने में नाकाम साबित होती दिखाई दे रही है ।