सीएचसी उतरौला में स्किल बर्थ अटेंडेंट प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
उतरौला (बलरामपुर)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला में स्किल बर्थ अटेंडेंट प्रशिक्षण का शुभारंभ डॉ बी पी सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर द्वारा फीता काटकर किया गया प्रसव होने के तुरन्त बाद नवजात को किस प्रकार सम्भाला जाये प्रशिक्षण में एनएम एवं स्टाफ़ नर्स को पूर्ण जानकारी जी जाती है ।सीएचसी अधीक्षक डॉ चंद्र प्रकाश द्वारा बताया गया कि सामान्य प्रसव होने पर पहले नवजात को अच्छे से ड्राई करें दो से तीन मिनट के भीतर स्ट्राइल विधि से गर्भनाल काटें नवजात को गर्म पकड़े में लपेट दें ताकी उसका तापमान बना रहे उन्होंने कहा कि माँ का पहला दूध नवजात के लिये अमृत है जन्म के बाद नवजात को अवश्य पिलाएं ये उसे कई बीमारियों से बचायेगा प्रसव ले बाद नवजात में बीमारी की लक्षण दिखे तो तुरन्त रेडियंट वार्मर पर लिटा कर प्राथमिक उपचार करें गम्भीर स्थिति होने पर नवजात को तुरन्त चिकित्सक के पास रेफर करें ।
ए सीएमओ डॉ बी पी सिंह ने कहा कि सुरक्षित प्रसव के लिये मानक अनुरूप प्रसव केंद्र तय्यार होने चाहिये इसमें आधुनिक उपकरण आवश्यक दवाई तथा प्रारमिक उपचार के सभी संसाधन मौजूद होना चाहिये इस मौके पर डॉ ,पुनीत त्रिपाठी आशुतोष उपाध्यय, अभिषेक त्रिपाठी, सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।