पुलिस अधीक्षक ने किया पैदल गस्त
1 min readउतरौला(बलरामपुर) आगामी नगर निकाय चुनाव में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा उतरौला क्षेत्र का किया गया भ्रमण,अधिकारी/कर्मचारियों को सुरक्षा सम्बन्धी दिये गए आवश्यक दिशा निर्देश।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री राजेश कुमार सक्सेना द्वारा आगामी चुनाव के दृष्टिगत थाना को0 उतरौला का भ्रमण कर चाक चौबन्द सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था का मीटिंग कर जायजा लिया गया।
मीटिंग मे प्रभारी निरीक्षक/चौकी प्रभारी मय पुलिस बल के साथ मतदान केन्द्रों का भौतिक निरीक्षण कर सतर्क दृष्टि बनाए रखते हेतु आवश्यक सुझाव दिये गये। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल के साथ सायं पैदल गश्त करना, पैदल गश्त के दौरान प्रमुख मार्गो, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की जाये। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि अनिवार्य रूप से मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में भ्रमण कर सर्व समुदाय के लोगों से शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील की जाय जिससे जनपद में शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में आम जन का सहयोग बना रहे।