समस्त छात्र/छात्राएं छात्रवृत्ति आवेदन पत्र पूर्ण कराना करें सुनिश्चित-जिला समाज कल्याण अधिकारी
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी एम0पी0 सिंह ने जनपद में अध्ययनरत समस्त छात्र/छात्राओं को सूचित करते हुये कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 दशामोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत अनुसचिव, उ0प्र0 शासन के निर्देश के क्रम में कक्षा-11, 12 एवं दशमोत्तर कक्षाओं के अवशेष नवीन एवं नवीनीकरण के छात्राओं हेतु निर्गत समय-सारणी में संशोधन किया गया है। छात्र/छात्राएं आॅनलाइन आवेदन 01 से 10 दिसम्बर, 2022 तक कर सकते है तथा आवेदन पत्र की हार्ड-कापी 02 दिसम्बर से 14 दिसम्बर, 2022 तक सम्बन्धित शिक्षण संस्था में जमा कर सकते है। तत्पश्चात् छात्र/छात्राओं के समस्त विवरण का मिलान शिक्षण संस्थान द्वारा किया जायेगा। शिक्षण संस्थानों द्वारा आनलाइन आवेदन प्राप्त करना, अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन आनलाइन सत्यापित कर भेजना, ये सारी प्रक्रिया 02 दिसम्बर से 19 दिसम्बर, 2022 तक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि संशोधित समय-सारणी के भीतर समस्त छात्र/छात्राएं छात्रवृत्ति आवेदन पत्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें । पूर्ण विवरण हेतु संशोधित समय-सारणी की प्रति www.scholarship.gov.in से डाउनलोड कर प्राप्त की जा सकती है।