उपनिदेशक समाज कल्याण ने किया वृद्धा आश्रम का निरीक्षण, सुविधाओं का लिया जायजा
1 min readरिपोर्ट – विजय कुमार वर्मा
बलरामपुर।उपनिदेशक समाज कल्याण देवीपाटन मंडल गोंडा/डिप्टी डायरेक्टर राकेश कुमार सिंह के द्वारा वृद्ध आश्रम आबर बलरामपुर का औचक निरीक्षण किया गया। एवं वृद्धजनों से आश्रम में दी जा रही सुविधाओं नाश्ता , भोजन , दवा , पेंशन संबंधी जानकारी प्राप्त किया गया। तथा कार्यालय भंडारकक्ष , रसोईघर , मनोरंजनकक्ष ,संवासीकक्ष , पुस्तकालय , शौचालय , स्नानागार व साफ सफाई तथा ठंडक को देखते हुए अलाव की व्यवस्था को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की निरीक्षण के समय वृद्धजनों के द्वारा बताया गया कि सुबह नाश्ता में मीठी दलिया केला तथा भोजन में छोला, चावल ,रोटी, सलाद ,लौकी की रायता मिला है। मौके पर 64 वृद्धजन उपस्थित रहें 6 वृद्धजन आवागमन पर थे। वृद्ध आश्रम प्रबंधक रमेश कुमार यादव,वेदप्रकाश,वंदना,रश्मि, मनोज कुमार,विशाल,देवप्रकाश,पवनकुमार, राजू व वृद्धजन उपस्थित रहें।