राज्य कर विभाग की टीम के आने की भनक से बाजारों में पसरा सन्नटा
1 min readरिपोर्ट – पवन गुप्ता
सादुल्ला नगर/ बलरामपुर।बीते कई दिनों से बलरामपुर जनपद समेत आसपास क्षेत्र के बाज़ारो में पसरा सन्नटा बन्द दिखीं दुकाने जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि पूरे जनपद में राज्य कर विभाग जी०एस०टी० गुड्स ऐंड सर्विस टीम शासन की मन्शा अनुरूप सक्रिय है जिस कारण बलरामपुर,उतरौला, सादुल्ला नगर, रेहरा, श्रीदत्तगंज, पचपेड़वा, तुलसीपुर नगर समेत आसपास के क्षेत्र के व्यापारियों में भय व्याप्त है।इसी क्रम में बीते कई दिनों से पूरे जनपद मे राज्य कर टीम ने निरीक्षण एवं जाँच पड़ताल का कार्य कर रही है इसी के साथ सादुल्ला नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष दीपचंद जायसवाल से जब बात की गयी तो उन्होंने बताया कि राज्य कर टीम पूरे प्रदेश मे शासन के आदेशानुसार छापेमारी कर रही है।