पुलिस ने डकैती की घटना का 24 घण्टे के अन्दर किया खुलासा
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
घटना में संलिप्त 05 अभियुक्त गिरफ्तार व लूटी गयी सम्पूर्ण घनराशि व घटना में प्रयुक्त कार बरामद
बलरामपुर दिनांक 07/12/2022 को प्रातः06.00 बजे इण्डियन बैंक के बैंक मित्र धर्मेन्द्र तिवारी पुत्र वीरेन्द्र तिवारी निवासी गोदहना थाना गौरा चौराहा बलरामपुर जो कि तुलसीपुर से अपने गाँव गोदहना को मोटरसाइकिल से जा रहे थे कि रास्ते में ग्राम विलोहा के पास एक सफेद रंग की मारूति कार सवार कुछ लोगों के द्वारा धर्मेन्द्र उपरोक्त को ओवरटेक कर सड़क पर गिरा कर उनके बैग में रखे रूपये 1,80,000/- की लूट की गयी थी। जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सक्सेना,अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर कुँवर प्रभात सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन राघवेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा तत्परतापूर्वक घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटना के सफल अनावरण किये जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक तुलसीपुर तथा स्वाट टीम को निर्देशित किया गया था तथा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 301/22 धारा 394 भादवि पंजीकृत किया गया। जिसके क्रम में अनावरण के प्रयास में लगी पुलिस की टीमों द्वारा घटना का सफल अनावरण 24 घण्टे के अन्दर करते हुए घटना में संलिप्त सभी 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन सफेद मारूति कार के साथ-साथ घटना में लूटी गयी सम्पूर्ण धनराशि रूपये 180000/- बरामद कर लिया गया। उक्त घटना डकैती(लूट) का मास्टरमाइंड अभियुक्त डब्लू उर्फ रिजवानुल हक निवासी सिसहवा थाना गौरा चौराहा बलरामपुर है, जो कि थाना गौरा चौराहा का हिस्ट्रीशीटर भी है, जिसके विरूद्ध पूर्व में कुल 12 आपराधिक मुकदमें पंजीकृत हैं। घटना में प्रयुक्त सफेद मारूति कार का चालक व वाहन स्वामी अभियुक्त अवधेश यादव जो कि घटना के वक्त वाहन चला रहा था, जिसके द्वारा पूर्व में जनपद गोरखपुर के थाना कैम्पियरगंज क्षेत्र में लूट की घटना कारित की गयी थी। इसके अतिरिक्त घटना में सलिप्त 03 अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है, जो कि घटना के वक्त मारूति कार में ही सवार थें। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 395/412 भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि करते हुए अभियुक्तगण को मा0न्यायालय रवाना किया जा रहा है। घटना के अनावरण हेतु गठित टीम को दस हजार रुपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।
बरामदगी का विवरणः–
- अभियुक्त डब्लू उर्फ रिजवानुल हक के कब्जे से 60 हजार रूपये बरामद ।
- अभियुक्त अवधेश कुमार यादव के कब्जे से 30 हजार रूपये बरामद ।
- अभियुक्त रवीश कुमार के कब्जे से 30 हजार रूपये बरामद ।
- अभियुक्त संजय निषाद के कब्जे से 30 हजार रूपये बरामद।
- अभियुक्त सफीउल्ला उर्फ बब्लू के कब्जे से 30 हजार रूपये बरामद ।
- घटना में प्रयुक्त 01 अदद सफेद मारूति कार वाहन संख्या UP55AF3710 बरामद ।
- घटना में प्रयुक्त 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस अभियुक्त अवधेश के कब्जे से बरामद
अभियुक्तगणो का अपराधिक इतिहास –
1. डब्लू उर्फ रिजवानुल हक पुत्र श्री शमशुल हक निवासी सिसहवा थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर (हिस्ट्रीशीट नं0- 24A थाना गौरा चौराहा बलरामपुर)
- मु0अ0सं0- 301/22 धारा – 395/412 भादवि थाना तुलसीपुर बलरामपुर
- मु0अ0सं0- 75/98 धारा – 323/352/504/307/506 भादवि थाना गौरा चौराहा बलरामपुर
- मु0अ0सं0- 49A/98 धारा – 435 भादवि भादवि थाना गौरा चौराहा बलरामपुर
- मु0अ0सं0- 230/05 धारा – 394/411 भादवि थाना को0 देहात बलरामपुर
- मु0अ0सं0- 234/05 धारा – 307 भादवि थाना को0 देहात बलरामपुर
- मु0अ0सं0- 235/05 धारा – 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को0 देहात बलरामपुर
- निल/05 धारा 41/411 भादवि थाना को0 देहात बलरामपुर
- मु0अ0सं0- 133/09 धारा – 110जी सीआरपीसी थाना गौरा चौराहा बलरामपुर
- मु0अ0सं0- 426/10 धारा – 3 यू0पी0 गुण्डा एक्ट थाना गौरा चौराहा बलरामपुर
- मु0अ0स0- 145/12 धारा – 379/411 भादवि थाना तुलसीपुर बलरामपुर
- मु0अ0सं0- 214/05 धारा – 379/411 भादवि थाना को0 नगर बलरामपुर
- मु0अ0सं0- 26/12 धारा – 110जी सीआरपीसी थाना गौरा चौराहा बलरामपुर
2. अवधेश कुमार यादव पुत्र स्व0 जगत नरायन यादव निवासी ग्राम बनरही थाना सोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर - मु0अ0सं0- 301/22 धारा – 395/412 भादवि थाना तुलसीपुर बलरामपुर
- मु0अ0सं0- 291/21 धारा – 392/411 भादवि थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर
3. रवीस कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी ग्राम कोहडौरा थाना सोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर - मु0अ0सं0- 301/22 धारा – 395/412 भादवि थाना तुलसीपुर बलरामपुर
4. संजय निषाद पुत्र रामराज निवासी ग्राम कोहडौरा थाना सोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर - मु0अ0सं0- 301/22 धारा – 395/412 भादवि थाना तुलसीपुर बलरामपुर
- मु0अ0सं0- 13/19 धारा – 60 (63) आबकारी अधि0 थाना ढेहरूआ सिद्धार्थनगर
- मु0अ0सं0- 187/18 धारा – 60 (63) आबकारी अधि0 थाना ढेहरूआ सिद्धार्थनगर
5. सफीउल्लाह उर्फ बब्लू पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम चम्पापुर थाना सोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
- मु0अ0सं0- 301/22 धारा – 395/412 भादवि थाना तुलसीपुर बलरामपुर