Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

युवा समाजसेवी राम चन्द्र पाल बने जनपद बलरामपुर के जिलाध्यक्ष मिशन योगी अगेन सीएम उत्तर प्रदेश

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ बलरामपुर


सादुल्लाह नगर/बलरामपुर।दिनांक 09 दिसम्बर 2022 दिन शुक्रवार को मिशन के हितचिंतक और प्रमुख समाजसेवी सुखराज वर्मा के प्रस्ताव तथा मिशन के अवध प्रांत के प्रांत अध्यक्ष सुशील सिंह के अनुमोदन तथा मिशन के प्रदेश संयोजक पूज्य स्वामी ओमप्रकाश और मिशन के संरक्षक भारतीय जनता पार्टी के विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के निवर्तमान ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल की संस्तुति पर ग्राम विशुनपुर खराहना थाना सादुल्लानगर जिला बलरामपुर निवासी प्रखर देशभक्त रामचन्द्र पाल पुत्र शम्भूप्रसाद पाल को राष्ट्र रक्षा मंच द्वारा संचालित मिशन योगी अगेन सीएम उत्तर प्रदेश २०२२ संगठन में बलरामपुर जिले का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

हमें आशा और विश्वास है कि श्री रामचन्द्र पाल संगठन के दायित्व एवं कर्तव्य का पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे

विशेष: बलरामपुर के जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी देख रहे अशोक कुमार को उनकी निष्क्रियता और अन्य संगठनों में दायित्व लेने के कारण उनको मिशन के जिला अध्यक्ष पद एवं मिशन की प्राथमिक सदस्यता से पद मुक्त कर दिया गया है
इस शुभ अवसर पर राम चन्द्र पाल को मिठाई खिलाकर संगठन के लोगों ने शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रदान किये। इसी स्वागत समारोह मे सम्लित हुए सम्मानित लोग
यूपी रोजमाइन ट्रस्ट के चेयरमैन सुखराज वर्मा
घोघरा प्रधान/प्रधान संग महामंत्री राजकरन वर्मा,
मिठाई लाल वर्मा क्षेत्र पंचायत सरायखास,
गंगा राम वर्मा प्रधान सरायखास/प्रधान संध उपाध्यक्ष विकास खण्ड रेहरा बजार,नंदू सिंह पुजारी दुर्गा माता मन्दिर कंछर असरफपुर,पप्पू वर्मा, राम कुमार जायसवाल, संतराम गुप्ता, धनीराम वर्मा,सुजीत वर्मा प्रांत महामंत्री ,अवध प्रांत मिशन योगी अगेन सीएम यूपी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.