लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का वांछित अभियुक्त मिशन शक्ति अभियान के तहत गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट – प्रमोद कुमार चौहान
गोण्डा-पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिए थे।उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कटराबाजार पुलिस ने लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के वांछित अभियुक्त गुड्डू बढई को गिरफ्तार कर लिया। उक्त अभियुक्त ने थाना कटराबाजार क्षेत्र की रहने वाली एक लडकी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। जिसके सम्बन्ध में पीड़िता के दादा द्वारा थाना कटराबाजार मे अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।