कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में आत्मा योजनान्तर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
1 min readरिपोर्ट -प्रमोद कुमार चौहान
गोण्डा।सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजनान्तर्गत जनपद बलरामपुर के गैंडास बुजुर्ग एवं श्रीदत्तगंज विकासखंड के कृषकों का एक दिवसीय ग्राम स्तरीय कृषक प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा में संपन्न हुआ । प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि डॉ. पीके मिश्रा प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र ने कृषकों से जैविक खेती एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर बल दिया। उन्होंने बताया कि रासायनिक उर्वरकों के अंधाधुंध प्रयोग से मानव एवं मृदा का स्वास्थ्य खराब हो रहा है । साथ ही पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा है । पर्यावरण को बचाने के लिए जैविक एवं प्राकृतिक खेती अपनाने की नितांत आवश्यकता है । डॉ. राम लखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने गेहूं की खेती, फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में जानकारी दी । उन्होंने बताया कि दलहनी- तिलहनी फसलों में गंधक का प्रयोग नितान्त आवश्यक है । धान के ठूंठ को सड़ाने के लिए पूसा वेस्ट डिकंपोजर की प्रयोग विधि की जानकारी दी । डॉ. मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने बागवानी फसलों में सघन बागवानी एवं सहफसली खेती को अपनाने की सलाह दी । डॉ. मनीष कुमार मौर्य फसल सुरक्षा वैज्ञानिक ने वैज्ञानिक संस्तुतियों को ध्यान में रखते हुए खेती करने की सलाह दी । उन्होंने बताया कि बहुत से कीटनाशी एवं फफूंदनाशी रसायन प्रतिबंधित है । उनका प्रयोग न करें । बागवानी फसलों में फल मक्खी कीट से बचाव के लिए फ्रूट फ्लाई ट्रैप का प्रयोग करें । ट्राइकोडरमा पाउडर से बीज का शोधन कर बुवाई करें । डॉ. अजयबाबू सिंह मृदा वैज्ञानिक ने जीवामृत घनजीवामृत दशपर्णी अर्क नीमास्त्र आदि के बनाने व प्रयोग करने की विधि के बारे में जानकारी दी । डॉक्टर दिनेश कुमार पांडेय ने फल परिरक्षण, एवं सब्जी पौधशाला उत्पादन तकनीक की जानकारी दी । विकासखंड गैन्डास बुजुर्ग के सहायक कृषि विकास अधिकारी अनुराग वर्मा, बीटीएम रामजीवनलाल,प्राविधिक सहायकों बृजेश कुमार हरीराम एवं सुमित कुमार तथा कृषक मानिकराम एवं विकासखंड श्रीदत्तगंज के सहायक कृषि विकास अधिकारी कृष्ण गोपाल, प्राविधिक सहायकों अमित कुमार एवं हर्षिता मिश्रा सहित प्रगतिशील कृषकों ने प्रतिभाग कर खेती की उन्नत जानकारी प्राप्त की । इस अवसर पर कृषकों द्वारा प्राकृतिक एवं जैविक खेती के अपनाने पर सहमति व्यक्त की गई ।