जीएसटी अधिकारियों के दहशत से बाजारों में पसरा सन्नाहटा
1 min readरिपोर्ट -नूर मोहम्मद
उतरौला(बलरामपुर)। उतरौला कस्बे सहित क्षेत्र के छोटे-छोटे बाजार तथा चौराहा के व्यापारियों ने जीएसटी अधिकारियों के दहशत से पिछले 5 दिनों से लगातार व्यापारी अपनी अपनी दुकान बंद कर रखे हैं।जिससे ग्रामीण क्षेत्र से गृहस्थी का सामान खरीदने आये लोग निराश होकर लौट रहे हैं। इन अधिकारियों के खौफ का शिकार सबसे अधिक प्रभाव छोटे-छोटे दुकानदारों पर ज्यादा असर पड़ा है।क्योंकि दिन भर दुकानदारी करते हैं उसी के आमदनी से पूरे परिवार का जीवन यापन पालन पोषण होता है आलम यह है कि कोई दुकानदार पूरा दिन दुकान का शटर नहीं उठाता है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के बाशिंदों पर काफी असर दिखाई दे रहा है। कुछ दुकानदारों ने शाम को 5 बजे के बाद दुकान का शटर उठाते हैं उसका लाभ केवल शहर के लोग ही पाते हैं क्योंकि ग्रामीण से आए हुए सभी लोग दिन डूबने के पहले घर वापस चले जाते हैं। इधर नगर पंचायत चुनाव भी सर पर है सभी प्रत्याशी लगभग व्यापारी हैं लेकिन आगे आकर जीएसटी अधिकारियों विरोध करने का हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। जिससे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।शनिवार को भी जीएसटी अधिकारियों की टीम मुख्य बाजार के जामा मस्जिद के पास जांच में जुटी रही।इन अधिकारियों के आने की भनक लगते ही बाजार के दुकानों के शटर डाउन हो जाते हैं।लगभग एक सप्ताह से लगातार जीएसटी अधिकारियों के नगर में दस्तक से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।