प्रत्येक रविवार को ओपीडी फ्री-प्रबन्धक राधेश्याम वर्मा
1 min readरिपोर्ट – विजय कुमार वर्मा
उतरौला/ बलरामपुर। विकास खंड उतरौला के नगर में स्थापित आर० एस० बी० हॉस्पिटल के प्रबन्धक राधेश्याम वर्मा के पहल से डॉक्टर घनश्याम वर्मा द्वारा प्रत्येक रविवार को क्षेत्र से आने वाले मरीजों को ओपीडी फ्री व सुगर जाँच के अलावा कुछ अन्य जांचों को निःशुल्क किया जाता है जो यह कार्य लगातार काफी समय से किया जा रहा है जिससे दूर – दराज से आने वाले मरीजों को इसका लाभ सीधा मिल रहा है और जिन्हें अपने इलाज के लिए दूर- दराज न जाने पड़े। उन्होंने कहा कि मानव सेवा करना ही सबसे बड़ा कर्तव्य है और लगातार मानव सेवा करता रहूंगा।जब इस सम्बन्ध में उपस्थित मरीजों से जानकारी किया गया तो उन्होंने कहा कि आर० एस० बी० हॉस्पिटल के प्रबन्धक राधेश्याम वर्मा मरीजों के मसीहा बनकर इस क्षेत्र आये है जिससे काफी मरीजों को इसका लाभ मिलता है।इस मौके पर हॉस्पिटल के समस्त कर्मचारी व काफी संख्या में उतरौला क्षेत्र के मरीज मौजूद रहे।