पुलिस ने दो नफर वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
तुलसीपुर/बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर कुंवर प्रभात सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक तुलसीपुर प्रमोद कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 12.12.2022 को थाना तुलसीपुर पुलिस के उप निरीक्षक कमला प्रसाद चौधरी, कास्टेबल मानवेन्द्र दुबे, कास्टेबल विवेक कुमार व महिला कास्टेबल रंजना पाल आदि टीम के द्वारा थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 303/2022 धारा 498A/304B भादवि0 . 3/4 D/P Act .से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण अहमद अली पुत्र ननकन,फातिमा पत्नी अहमद अली निवासीगण तुरकौलिया मश0 बलदीडीह थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर के घर तुरकौलिया मश0 बलदीडीह से गिरफ्तार किया गया ।उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।