Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

सड़क किनारे अतिक्रमित होने के कारण आवागमन बाधित,जिम्मेदार बने अनजान

1 min read

रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

उतरौला(बलरामपुर) उतरौला नगर में सड़क पटरियां अतिक्रमित होने के चलते राहगीरों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही हैं।यहां जाम लग जाना आम बात है।जिससे राहगीरों,साईकिल,बाइकसवार एंव मोटर वाहनों को आवागमन के लिए दिक्कतें झेलनी पड़ रही है।इसके जिम्मेदार इस गंभीर समस्या पर मौन बने हुए हैं। उतरौला कस्बे में श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे से बाजार को जाने वाली मुख्य सड़क पर बिग बाजार,राजकीय बालिका इंटर कालेज,हाटन रोड,जामा मस्जिद,ज्वाला मां मंदिर,गोंडा मोड़,दुखहरण नाथ मंदिर तक यातायात जाम की समस्या अक्सर बनी रहती है।जाम के चलते आपातकालीन एंबुलेंस को भी निकलने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।गंभीर बीमार एंव प्रसव पीड़ित महिलाओं को अस्पताल पहुंचना कोसो दूर लगता है।जाम के कारण सायरन की आवाज भी धीमे होकर एंबुलेंस के पहिए थम जाते हैं। लोगों का कहना है कि उतरौला बाजार में सड़क की पटरियां सुरक्षित नही हैं,श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे के बगल सड़क की पटरियों पर दुकानदार सब्जी,मसाले व ठेले खोमचे लगाकर कब कब्जा जमाए हुए हैं।जिसके चलते स्कूली वाहनों समेत अन्य निजी टैक्सी,लोडिंग चौपहिया वाहन जाम में देखे जा सकते हैं।वहीं इसके जिम्मेदार विभागीय अफसर मौन बने हुए हैं।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.