विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जीएसटी विभाग द्वारा छपे को रोके जाने की मांग की
1 min readरिपोर्ट – नूर मोहम्मद
उतरौला (बलरामपुर)उतरौला विधायक रामप्रताप वर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर वस्तु एवं सेवाकर, वाणिज्यकर व खाद्य विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से क्षेत्र में चल रहे छापे को तत्काल रोके जाने की मांग की है। विधायक रामप्रताप वर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में व्यापारियों के यहां अघोषित छापेमारी की जा रही है जिससे मुख्य शहरी बाजार से लेकर ग्रामीण अंचल के व्यापारियों में भय व्याप्त हो गया है। जिसके कारण अधिकांश व्यापारी अपनी दुकान बंद कर चुके हैं जबकि पिछले 2 वर्षों से कोरोना वायरस भीषण महामारी से उभर कर व्यापारी वर्ग अपने व्यापार के तरफ पुनः लौटने का प्रयास कर रहे हैं। वर्तमान समय में नगर निकाय का चुनाव होने के कारण विपक्षी दलों को आम जनता व व्यापारी बंधुओं को भ्रमित करने का एक बड़ा मुद्दा मिल गया है अच्छा तो यह होता कि संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी छापे से पहले व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से वार्ता करके जो कमी होती उसको पूरा करने के लिए समय देते और उसके बाद कोई कार्रवाई करने के लिए बाध्य होते। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह करते हुए लिखा है कि नगर निकाय के चुनाव व कोरोना महामारी में हुए नुकसान से व्यापारियों के हितों को देखते हुए तत्काल वस्तु एवं सेवाकर, वाणिज्यकर व खाद्य विभाग के द्वारा की जा रही छापेमारी को रोकने का अनुरोध किया है।