पत्नी अज्ञात प्रेमी के साथ हुई फरार,पति प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार
1 min readसादुल्लाह नगर /बलरामपुर।जेवर व नगदी लेकर अज्ञात प्रेमी संग फरार होने का आरोप लगाकर पति ने पत्नी के विरूद्ध सादुल्लाह नगर थाना में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।सादुल्लाह नगर के जखौली के मजरे स्कूलडीह निवासी सोनू पुत्र राजाराम ने बताया कि वह परदेस में रहकर मेहनत मजदूरी करता है।पीड़ित की पत्नी घर पर रहकर मोबाइल फोन से किसी अज्ञात व्यक्ति से बात करती थी।चार माह पूर्व पीड़ित की पत्नी पूजा अपने मैके ग्राम सनवल थाना सेन्दुरिया जिला महाराजगंज चली गई थी।जिसे लिवाने के लिए पीड़ित पति पूजा के मैके गया तो उसके पिता राम केवल व बहन प्रियंका ने बताया कि पूजा दवा करवाने के लिए लुधियाना गई है
कुछ दिन बीतने के बाद सोनू पुनः पत्नी को लिवाने के लिए ससुराल गया तो राम केवल व प्रियंका ने बताया कि पूजा जिससे फोन पर बात करती थी उसी के साथ भाग गयी है
पीड़ित सोनू ने बताया कि पूजा के एकाउंट में सत्तर हजार रुपए थे व उसके पास एक लाख का जेवर थे जेवर व पैसे लेकर अज्ञात प्रेमी के साथ फरार हो गयी है।प्रभारी निरीक्षक सादुल्लाह नगर बृजानंद सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जाँच की जा रही है