Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

समाजवादी पार्टी प्रत्याशी घोषित

1 min read

रिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह पटेल

बहराइच। समाजवादी पार्टी बहराइच ने आसन्न नगर निकाय चुनाव हेतु नगर पालिका परिषद बहराइच के अध्यक्ष पद के लिए तेजे खां एडवोकेट को अपना प्रत्याशी घोषित किया है,श्री खान दो बार नगर पालिका परिषद बहराइच के अध्यक्ष रह चुके हैं और वर्तमान में सीरत कमेटी बहराइच के अध्यक्ष हैं। पार्टी ने नगर पंचायत जरवल के लिए। इंतजार अहमद उर्फ मिथुन को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इंतजार अहमद की पत्नी तस्लीमा बानो वर्तमान में नगर पंचायत जरवल की अध्यक्ष हैं। नवगठित नगर पंचायत कैसरगंज में पार्टी ने यूसुफ अली को अध्यक्ष पद के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया है जबकि पयागपुर में श्रीमती पारुल श्रीवास्तव सपा की प्रत्याशी होंगी श्रीमती पारुल श्रीवास्तव पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव की अनुज वधू हैं ,इसके अलावा पार्टी ने बहराईच नगर पालिका के विभिन्न वार्डों के लिए भी प्रत्याशियों की घोषणा की है ,जिसकी सूची संलग्न है।उक्त जानकारी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव एडo ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दिया है । श्री यादव ने बताया कि प्रताशियों के नाम की घोषणा पूर्व मंत्री याशर शाह तथा विधायक कैसरगंज आनंद यादव की सहमति से की गई है ।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.