Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

रामनगर मार्ग सहादत्तगंज रोड पर बाल-बाल बचा स्कूली बच्चा

1 min read

रिपोर्ट – संदीप कुमार चौहान

बाराबंकी। रामनगर मार्ग सहादत्तगंज रोड सही ना होने के कारण आए दिन निकलने वाले राहगीरों को बना रहता है बड़ा खतरा वही सुबह-सुबह बच्चा स्कूल के लिए ददौरा से रामनगर मार्ग पर टूटी रोड पर साइकिल स्लिप कर जाती है और बुरी तरीके से बच्चे के पैर में चोट लग जाती है वही पास के राहगीरों ने जल्दी से बच्चे को उठाया और देखा कि पैर में बहुत ही बुरी तरीके से चोट लगी है वहीं भाजपा सरकार अपने बड़े बड़े मीटिंग पर बोलते हैं कि भाजपा आएगी तो विकास लाएगी विकास का कार्य क्षेत्र बहुत तेजी से दौड़ा क्योंकि इस भाजपा सरकार में रोड बनने के बजाय टूटी पड़ी हुई है ना तो इनके कार्यकर्ता ध्यान दे रहे हैं ना तो इस पर किसी शासन प्रशासन की नजर जा रही है उनको इस से क्या लेना देना यह तो क्षेत्रीय लोगों का रास्ता है सरकार के जितने भी बड़े नेता हैं वह तो सीधा फ्लाइट से चलते हैं जब चलना होगा वोट मांगने के लिए तब बोलेंगे इस क्षेत्र में विकास नहीं हुआ है चलिए कोई बात नहीं अगली बार अगर हमारी सरकार आएगी तो आपकी सारी परेशानी दूर हो जाएगी बेचारी आम जनता करे तो क्या करें सोचती है चलिए कोई बात नहीं खैर सरकार अगर हमको हमारे क्षेत्र का ध्यान नहीं दिया है शायद अगली बार ही ध्यान देते लेकिन नहीं उनको क्या उनको तो लंबा भ्रष्टाचार करना है क्योंकि सरकार का सबसे शानदार भाषण यही है ना गुंडाराज ना भ्रष्टाचार अबकी बार भाजपा सरकार अगर रोड पास हो गई तो भी इस पर काम नहीं चलने वाला क्योंकि 1 साल तो इसके बड़े लीडर पैसा खाएंगे दूसरी साल जब आएगी तो इनके मिलने वाले लोगों के हाथ में ठेका दिया जाएगा। वह भी थोड़ा बड़ा काम कर आएंगे जैसे की रोड की पटरी साफ करवा दी जाएगी बोलेंगे कि काम फाइनल हो गया थोड़ा सा साफ करा कर रोड की पटरी दिखा देंगे कि कार्य पूरा हो गया पैसा पूरा चला जाएगा भ्रष्टाचार में इस सरकार की यही बात बड़ी निराली है फिलहाल देखते हैं इस सरकार में रामनगर सहादतगंज रोड की मरम्मत करवाएगी या इसको सभी क्षेत्र के रोडो के जैसे नया चमकाएं देखना तो यही है, भाजपा सरकार आखिर क्या इस खबर पर क्या एक्शन लेती है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.