ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवक की मौत
1 min read
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
उतरौला(बलरामपुर) गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवक की मौत हो गई।पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू की।सोमवार शाम लगभग 6बजे थाना श्रीदत्तगंज के ग्राम महुवा इब्राहीम निवासी दुर्गेश कुमार पुत्र गरीब दास 21वर्ष व अनरूद्ध पुत्र पप्पू 25 वर्ष बाइक से सामान की खरीदारी करने श्रीदत्तगंज बाजार जा रहे थे।कि बलरामपुर मार्ग स्थित खरदौरी मोड़ के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने ठोकर मार दी।जिससे अनरूध्द की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।तथा दुर्गेश कुमार को गंभीर चोटें आईं जिन्हें एंबुलेंस की मदद से सीएचसी श्रीदत्तगंज लाया गया जहां प्रथम उपचार के बाद स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सक द्वारा जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दुर्गेश कुमार की भी मौत हो गई। मृतक के पिता गरीब दास पुत्र राम औतार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
