ग्राम पंचायत अमवा तेतारपुर गांव का संपर्क मार्ग गड्ढे में हुआ तब्दील
1 min readरिपोर्ट -राहुल वर्मा
ग्रामीणों पर मुसीबत का पहाड़ जिम्मेदार जानकर बने अनजान
बहराइच। विकासखंड फखरपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमवा तेतारपुर गांव के मुख्य संपर्क मार्ग खड्डे में तब्दील टूटी नाली के गंदा पानी संपर्क सड़क पर बहने की वजह से गांव में फैल रही संक्रमण बीमारी खड़ंजा पर गहरा गड्ढा व, जलभराव होने से राहगीरों की बढ़ रही है मुश्किल मुख्य संपर्क मार्ग खड़ंजा पर बड़ा गड्ढा होने से आए दिन राहगीर होते हैं चोटिल इस समस्या को लेकर लगातार ग्राम प्रधान व, ग्राम विकास अधिकारी व, विकासखंड फखरपुर एडीओ पंचायत को कई बार अवगत भी कराया गया है इसके बावजूद भी नहीं पड़ रहा पीड़ित जनता की समस्या पर किसी भी जिम्मेदार अधिकारियों की नजर जब की समस्या को लेकर समाजसेवी मेराज अहमद ने पिछले 1 वर्ष से लगातार ग्राम प्रधान व, ग्राम विकास अधिकारी व, विकासखंड फखरपुर एडीओ पंचायत को अवगत भी कराया है इसके बावजूद भी नहीं पड़ रही किसी जिम्मेदार अधिकारी की पीड़ित जनता की समस्या पर नजर एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास के लिए करोड़ों अरबों रुपए खर्च कर रहे हैं ताकि किसी भी जनमानस को कोई समस्या ना हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने में जुटे विकासखंड फखरपुर के जिम्मेदार अधिकारी अब देखना दिलचस्प होगा खबर प्रकाशित होने के बाद जिम्मेदार आला अधिकारी मामले को लेंगे संज्ञान या इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।