यूनिसेफ के सहयोग से श्रम विभाग द्वारा बाल विवाह, बाल श्रम के प्रति किया गया जागरूक
1 min readरिपोर्ट – अशहद आरिफ
कटरा बाजार,गोण्डा। बुधवार को क्षेत्र के ग्राम पंचायत लालपुर में श्रम विभाग द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से नया सवेरा योजना के अंतर्गत बाल श्रम,बाल विवाह व बाल हिंसा के उन्मूलन हेतु सपनो की उड़ान जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।जनजागरण कार्यक्रम सपनो की उड़ान के अंतर्गत संस्कार संस्था कानपुर द्वारा ग्राम पंचायत लालपुर के विभिन्न मजरों में सर्वे किया उसके उच्च प्राथमिक विद्यालय में चौपाल लगाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल मजदूरी व बाल विवाह जैसी कुरीतियों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया। कार्यक्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय कुमार सिंह ने वहां उपस्थित लोगों को बाल श्रम न करवाने की सलाह दी और कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति ऐसा करता है तो उसकी सूचना तुरन्त दे।सभी बच्चों का पढ़ना अनिवार्य है उनके शिक्षा के लिए सरकार प्रयासरत है। अविभावकों को चाहिए कि ऐसी कुप्रथा पर लगाम लगे। थाना प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार चितवन कुमार ने कहा कि प्रत्येक बच्चे का शिक्षा अधिकार है।बाल श्रम के लिए जागरूकता आवश्यक है आप सभी के सहयोग से ही सम्भव है बाल विवाह जैसी कुरीतियों को भी आप सभी के सहयोग से समाप्त किया जा सकेगा उन्होंने कहा कि पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है कोई भी समस्या हो तुरन्त डायल 112 पर फोन करिए पुलिस तुरंत पहुंचकर आपकी सहायता करेगी। जिला समन्ववय चाइल्डलाइन आशीष मिश्र ने कहा कि जनपद में बाल श्रम के खिलाफ जगरूकता अभियान चलाया जा रहा है यदि कोई भी व्यक्ति बाल श्रम करवाता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी उन्होंने 1098 के बारे में बताया कि इस नम्बर के माध्यम से भी आप सूचना दे सकते है।उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है कि पूरे प्रदेश को पांच वर्षों के भीतर बाल श्रम मुक्त किया जाएगा उसी क्रम में सभी विभागों से समन्ववय स्थापित कर इसको समाप्त किया जाएगा। टीआरपी नया सवेरा चन्द्रेश यादव ने सभी ग्रामवासियों से बाल श्रम पर रोक लगाने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह,शिखा त्यागी,सुनील तिवारी,उमापति त्रिपाठी,रामउजागर,रामबाबू,आशा कार्यकर्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।