Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

भारत स्काउट गाइड का आयोजन विद्यालयों में किया गया

1 min read

रिपोर्ट – ई रवि वर्मा ब्यूरो

मेंहनगर,आजमगढ़। जनपद में विद्यालयों पर बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए समय के अनुसार कार्यक्रम कराए जाते हैं वैसे ही आज आजमगढ़ जनपद में डॉ0 मंसूर अहमद नेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल शुम्भी के गंभीरबन में भारत स्काउट गाइड प्रथम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने चढ़कर भाग लिया। वही स्काउट गाइड के ट्रेनर वेद प्रकश पाठक ने बताया कि आज स्काउट गाइड का चौथा दिन है जिसमें बच्चों को स्काउट और गाइड के बारे में बताया जाता है जिसमे 4 स्काउट और चार गाइड की टीम बनी हुई है जिसमें कुल 32 बच्चों की टोली है जिनमे कुल 64 बच्चे हैं 8- 8 बच्चों का समूह है जो कि इनको स्काउट गाइड की हर गतिविधियों से अवगत कराया गया है वही उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों को आपदा आने पर कैसे रहना कैसे खाना और टेंट लगाने की व्यवस्था की जाती है इससे बच्चों को अच्छा संस्कार मिलता है इसमें बच्चों को रेलवे में सबसे अधिक फायदा मिलता हैं रेलवे के चार जोन से साल में दो बार बैकेन्सी निकलती हैं इसके बाद स्काउट गाइड कोटे से रोडवेज में स्पेशल कन्डक्ट और ड्राइवर की भर्ती निकलती हैं इसके अलावा बच्चों को बीएड बीटीसी के परीक्षा में 10 से 15 अंक मिलता हैं जिससे बच्चों को काफी फायदा मिलता है वही शिविर संचालिका कविता कुमारी ने स्काउट गाइड के प्रथम द्वितीय और तृतीय नियमों को पालन करने का तरीका बताया साथ ही डॉक्टर मंसूर अहमद नेशनल हाई सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक मुस्तफ़ा अहमद सिद्धकी ने बताया कि बच्चों के स्काउट गाइड से होने वाले फायदे को बताते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य के लिए आने वाले समय में इसका लाभ मिलेगा और बच्चों के भविष्य में काफी हद तक फायदा मिलेगा।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.