विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा का हुनर
1 min readरिपोर्ट – ई रवि वर्मा ब्यूरो
अहरौला, आजमगढ़। जनता इंटर कॉलेज अहिरौला पर आज दिन बुधवार को बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का समय दिया गया था बाल विज्ञान प्रदर्शनी दिन के 1:30 बजे से शुरू हुई और 3:00 बजे समाप्त कर दी गई इसमें फर्स्ट सेकंड थर्ड अंक देने के लिए 5 लोगों की स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई थी वही स्क्रीनिंग कमेटी छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शित की गई बाल विज्ञान प्रदर्शनी में पर्यावरण पर जल संचयन पर शिक्षा पर स्वास्थ्य पर यातायात सड़क सुरक्षा पर सिंचाई व्यवस्था पर प्रदूषण नियंत्रण पर और वन संरक्षण और यही नहीं सौर ऊर्जा पर उस से होने वाले लाभ को छात्र छात्राओं ने मॉडल बनाकर विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया और अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया दो छात्राओं ने तो इंजेक्शन लगाने वाले प्लास्टिक डिस्पोजल से जेसीबी का मॉडल बनाकर चला कर दिखाया कितने छात्रों ने शहरों के अंदर संचालित फैक्ट्रियों द्वारा किस तरीके के प्रदूषण फैलने और उससे नुकसान का भी मॉडल प्रदर्शित किया तो कई छात्रों ने सोलर की सिंचाई व्यवस्था और खेती की उपयोगिता पर भी इसको प्रदर्शित किया कई मात्र छात्राओं ने बीमारी के समय में शरीर से कैसे डालेसिस किया जाता है इस पर भी एक छात्रा ने मॉडल प्रदर्शित किया यह विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों के मानसिक टेक्निकल इस्कील तकनीक कौशल को प्रदर्शित करने के लिए इस तरह के विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन किए गए निश्चित तौर से इस तरह के विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चे उत्साहित दिखे और पूरी कोशिश के साथ अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाएं जिसकी अन्य छात्र-छात्राओं ने अवलोकन भी किया और अध्यापकों ने भी किया प्रधानाचार्य अरुण कुमार सिंह ने बताया इस विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से दो बच्चों का सिलेक्शन होगा अंक के आधार पर और वही बच्चे अपने मॉडल के साथ जिले की विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल होगे फिलहाल सभी बच्चों की प्रदर्शनी का मॉडल लैब में रखवा दिया गया है और 3 दिन बाद इसमें प्रतिभागी बच्चों के आगे बढ़ने का फैसला होगा यह आयोजन निश्चित तौर से बच्चों के अंदर उत्साहवर्धन के साथ उनका मानसिक विकास होगा और विज्ञान की सोच पैदा करेगा और हर सेक्टर में उनके दिमाग का विकास होगा इस मौके पर रेनू श्री तिवारी अरुण कुमार सिंह मानवेंद्र चौहान राकेश मिश्रा प्रेम प्रकाश आरडी सिंह अमर बहादुर सिंह दिग्विजय सिंह रमेश पांडे संतोष प्रजापति अनू कुमार छोटू लाल अवधेश यादव संजय प्रजापति आदि लोग रहे।