शिक्षा के मंदिर में तीन महीने में तीसरी बार चोरी
चोरो के हौसले बुलंद
1 min read

प्रमोद कुमार चौहान
मनकापुर गोण्डा- कंपोजिट विद्यालय बंजरिया में बुधवार की रात्रि में तीसरी बार चोरी की तहरीर थाने पर दी गयी इसके पहले भी दो बार चोरो द्वारा इस विद्यालय में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया चोरो द्वारा अनाज ,बर्तन ,कागज पत्र आदि की चोरी की जाती हैं ,कुछ माह पहले कंपोजिट विद्यालय के अध्यापको से कहा सुनी हुई थी उसके बाद तीसरी बार विद्यालय में चोरी की घटना घट चुकी है कंपोजिट विद्यालय बंजरिया की पूर्व दिशा की चारदीवारी कई वर्षों से गिरी हुए है जिससे चोर ,नशेड़ी ,आवारा पशु आसानी से विद्यालय में घुस जाते है यह विद्यालय मेन रोड से सटा हुआ है।इस विद्यालय को मनकापुर सी ओ द्वारा गोद लिया गया है फिर भी तीन तीन बार यह चोरियां हो चुकी हैं चोरी हो जाने के शिक्षकों द्वारा बर्तन इत्यादि अपनी जेब से खरीदना पड़ता हैं चोरो के डर से कागजपत्र शिक्षक अपने साथ घर ले जाने के लिए विवश है।
