Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

सड़क किनारे खडे होने वाले लोडिंग वाहन लोगों के लिए बनते जा रहे मुसीबत

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा

कोतवाली में दी गई तहरीर,अवैध रूप से लोडिंग वाहन के खडे होने पर रोंक लगाते हुये उचित कार्रवाई किये जाने की मांग

कर्नलगंज, गोण्डा। कोतवाली अन्तर्गत ग्राम नारायनपुर मांझा निवासी रतनदीप पांडेय ने कोतवाली में तहरीर दिया है।जिसमें कहा गया है कि हाईवे पर खड़े हो रहे लोडिंग वाहन परेशानी का सबब बने हुए हैं। जिससे सरयू घाट पर आने जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि सरयू घाट जाने वाली सीसी रोड के किनारे विद्युत के पोल स्थापित हैं। जिनमे से तीन पोल अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से टूटकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उसी पोल से विद्युत सप्लाई दी जा रही है। जिससे किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने जांच कराकर सड़क किनारे अवैध रूप से लोडिंग वाहन के खडे होने पर रोंक लगाते हुये उचित कार्रवाई किये जाने की मांग की है। इस संबंध में प्रभारी कोतवाल सादाब आलम ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नहीं है, लेकिन यदि ऐसा है तो जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.