शिक्षक दिवस के मौके पर हैप्पी टू हेल्प फाउंडेशन के द्वारा टी•बी• मरीजों को गोद लेने का किया गया कार्यक्रम
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो चीफ बलरामपुर
श्रीदत्त गंज/बलरामपुर।आज संस्था हैप्पी टू हेल्प फाउंडेशन के द्वारा टी यू श्रीदत्तगंज दस टीवी मरीजों को गोद लिया गया और साथ ही उनको न्यूट्रिशन का सामान पोषण सामग्री वितरण किया गया और उन वहां पर आए हुए लोगों को निश्चय दिवस के मौके पर लोगों को जागरूक किया गया जिसमें मौजूद डॉ विकल्प मिश्रा के हाथों से टीबी पेशेंट को पोषण आहार वितरण किया गया।जिस मे मोजूद एसटीएस सौरभ यादव और सीनियर टीवी लैब सुपरवाइजर सूर्य मणि त्रिपाठी चैंपियंस इनायतुल्लाह और अनुराधा समस्त हॉस्पिटल के सुपरवाइजर लैब टेक्नीशियन आशा आंगनबाड़ी मौजूद रहे