बाल बाल बचे ट्रैक्टर चालक
1 min read
रिपोर्ट – संदीप कुमार चौहान
बाराबंकी । रामनगर मार्ग रानी बाजार पास रमवापुर सुलवारी पर अनियंत्रित होकर ट्राली ट्रैक्टर डिवाइडर पर जा चढ़ी तेज रफ्तार में होने के कारण ट्राली का बैलेंस बिगड़ जाता और ट्राली बुरी तरीके से पलट जाती है वही बाल बाल बचे ट्रैक्टर चालक चालक से बात करने के बाद पता चला कि काफी देर से ट्रैक्टर ट्राली को लाते लाते सुस्ती का आभास होने लगा जिससे तेज रफ्तार में ट्रैक्टर ट्राली डिवाइडर पर चढ़ गई जिसके कारण ट्राली पलट गई वही जानकारी के मुताबिक पता चला कि चालक पूर्ण रूप से ठीक-ठाक है और कोई प्रकार की दिक्कत नहीं है वही सभी ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को समझाया कि अगर आप को नींद आ रही थी तो किसी साइड में लगा कर ट्रैक्टर ट्राली को आप पहले सो लेते आप आराम कर लेते उसके बाद ट्रैक्टर-ट्राली को लेकर चलते वह तो भगवान का शुक्र था जो आप बाल-बाल बच गए नहीं तो आप कोई बड़े हादसे का शिकार भी बन सकते थे वही कुछ ग्रामीणों ने बोला कि कोई अगर आपका साथी हो तो उसको फोन करा कर बुला लीजिए और आप आराम करिए वह तो भगवान का शुक्र था जो आप बच गए वही फोन करा कर के इनके साथ ही लोगों को बुलाकर ट्राली को सीधा करा कर सीधा गोंडा के लिए रवाना किया गया।
