Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में तहसील सदर बलरामपुर सभागार में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश विमल प्रकाश आर्य की अध्यक्षता में तहसील सदर बलरामपुर सभागार में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें राजस्व अभिलेखों, शासन की योजनाओं एवं दस्तावेजों के पंजीयन, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, ई0डब्ल्यू0 एस0 योजना, क्रीमी लेयर एवं नान क्रीमी लेयर, हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईशाई, जैन के लिए उपलब्ध योजनाएं, मकान, कृषि, हरियाली, मत्स्य पालन, कुम्हारी कला, ग्राम निधि खाता, तृतीय लिंग, कन्या सुमंगला योजना, वृद्धा पेंशन योजना, पारिवारिक लाभ आदि के बारें में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिविर के दौरान उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वे जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र के जो भी प्रार्थना पत्र आये उसका निस्तारण समय से जांच परख कर करें, गलत तरीके से किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र जारी न किया जाए। इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि लेखपाल, अमीन, ग्राम सचिव अपने-अपने क्षेत्र के पात्र गरीब, असहाय लोगों की केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान करानें में अपना शतप्रतिशत सहयोग प्रदान करें तथा महिलाओं के अधिकारों के बारें में उन्हें जागरूक करें।
उन्होंने कहा कि उ0प्र0 विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जनपद न्यायाधीश के दिशा-निर्देश में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य अधिकारियों/कर्मचारियों का ज्ञानवर्धन कर जनपद के आम जनमानस को उनके अधिकारों के बारें में जागरूक करना है।उपजिलाधिकारी सदर राजेन्द्र बहादुर जानकारी देते हुये कहा कि शिविर के माध्यम से लेखपालों, अमीनों, सचिवों को निर्देशित किया कि वे पात्र व्यक्ति का आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र को जांच कर रिपोर्ट अवश्य लगाये जिससे पात्र लोगों को समय से प्रमाण पत्र प्राप्त हो सके और उन्हें इसका लाभ प्राप्त हो सके।शिविर के दौरान राजस्व लेखपाल, उप निबन्धक द्वारा दस्तावेजो, विवाह से सम्बन्धित, वसीयत, दत्तक आदि के पंजीकरण के बारें में विस्तृत जानकारी दी गयी।इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर राजेन्द्र बहादुर, तहसीलदार अवधेष कुमार, लेखपाल, अमीन, विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.