सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला जेल का निरीक्षण किया गया जहां पर निरुद्ध महिला बन्दियों का पूछा गया हाल-चाल
1 min readरिपोर्ट -विजय कुमार वर्मा
बलरामपुर।सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश विमल प्रकाश आर्य द्वारा जिला जेल का निरीक्षण किया गया जहां पर निरुद्ध महिला बन्दियों का हाल-चाल पूछा गया। उन्हें उनके अधिकारों के प्रति शिविर के माध्यम से जागरुक किया गया तथा कानूनी जानकारी दी गयी। महिला बैरिकों का निरीक्षण किया गया। महिला एवं पुरुष बन्दियों से उनके मुकदमें की पैरवी के लिए अधिवक्ता की उपलब्धता के बारें में पूछा गया। किसी महिला एवं पुरुष बन्दी द्वारा अधिवक्ता की मांग नहीं की गयी, न ही कोई समस्या बताई गयी। उन्होंने कहा कि वन स्टाप सेन्टर, योजना भारत सरकार द्वारा आयोजित योजना है जिसमें महिलाओं के समग्र विकास के दृष्टिगत रखते हुये पीड़ित महिलाओं को एक ही छत के नीचे महिला हेल्पलाइन, पुलिस रिपोर्टिंग चैकी, कानूनी सहायता, चिकित्सीय सुविधा, बैंकिंग सुविधा, हिंसा से पीड़ित महिलाओं को 05 दिन का अल्प आवास प्रदान करना एवं महिलाओं के लिए संभावित कल्याणकारी योजनाओं तक महिलाओं की पहुॅच सुनिश्चित कराये जाने हेतु विस्तार से बताया गया । जिला प्रोबेशन विभाग से महिला कल्याण अधिकारी रागिनी मिश्रा, प्रभारी अधिकारी वन स्टाप सेन्टर, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की सदस्य एवं किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य आदि द्वारा अपने-अपने विभाग के द्वारा प्रदान की जानी वाली योजनाओं के बारें में विस्तार से जनमानस को जानकारी दी गयी। इसके बाद उनके द्वारा वन स्टाप सेन्टर का निरीक्षण भी किया गया।इस दौरान जेल अधीक्षक, जेलर उपकारपाल, सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।