बाबा नारायण दास स्कूल में रैली के बाद वितरित किए गए प्रमाण पत्र
1 min readरिपोर्ट – विकास वर्मा
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जनपद बाराबंकी वीणा सुधारक ओझा महाविद्यालय ज्योरी मसौली में 12 दिसंबर से 14 दिसंबर के मध्य तीन दिवसीय जनपदीय स्काउट गाइड रैली का आयोजन हुआ जिसमें तहसील माध्यमिक सीनियर गाइड संवर्ग में बाबा नारायण दास स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की गाइड ने प्रथम स्थान ग्रेट Aमें सफलता अर्जित की इस शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनूप सिंह जी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी व मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा किया टीम प्रभारी सत्यदेव सिंह जिला संगठन कमिश्नर स्काउट बाराबंकी, व टीम इंचार्ज सत्येंद्र कुमार वर्मा ने भी सभी को हार्दिक बधाई दी इस अवसर पर मनु देव सिंह,कपिल देव,सिंह, सत्येंद्र कुमार, सुश्री अपूर्वा, स्काउट मास्टर सतीश सिंह, सोमित मौर्य आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे और हर्ष व्यक्त किया प्रतिभागियों में , सीमा चौहान,साधना, शबनम यादव, अन्नू वर्मा, सोनम देवी, मानसी राज, सुषमा चौहान, स्वाति रावत, दीपांक्षा,आदि मौजूद रहे।