सांसद ने सदन में रेलवे फाटक पर आए दिनों लंबी लंबी जाम की समस्याओं को कराया अवगत
1 min read
रिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह पटेल
देवरिया। लोकसभा सलेमपुर के सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने सदन में रेलवे फाटक पर आय दिन हों रहें जाम की समस्या को अवगत कराते हुए कहा कि संसदीय क्षेत्र सलेमपुर के गोरखपुर – भटनी – छपरा रेल खंड पर भाटपार रानी रेलवे स्टेशन के पश्चिम की ओर समपार संख्या 112, भटनी रेलवे स्टेशन के पूर्व की ओर समपार संख्या 115, और गोरखपुर – भटनी – वाराणसी रेल खंड पर बेल्थरा रेलवे स्टेशन के दक्षिण ओर समपार संख्या 19 पर रेल ओवर ब्रिज बनाने की आवश्यकता है साथ ही इसी रेल खंड पर पीवकोल रेलवे स्टेशन के उत्तर की ओर अंडरपास रेलवे द्वारा पास होने के बावजूद भी नही बन पा रहा है। उन्होंने कहा कि रेलवे फाटक पर आए दिनों लंबी लंबी जाम की समस्या बनी रहती है। जिससे लोगों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, ओवर ब्रिज न होने के कारण कई बार दुर्घटना की भी स्थिति उत्पन्न हो जाती है ऐसी स्थिति में लोगों का जान माल का खतरा बना रहता है लोग जल्दी बाजी में रेलवे ट्रैक पार करने लगते हैं जिसके कारण कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है।
सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने सदन के माध्यम से रेल मंत्री जी से जन अकांक्षों को ध्यान में रखते हुए जनहित में उपरोक्त रेलवे फाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कराने की मांग की।
सदन में सांसद सलेमपुर द्वारा समस्याओं को अवगत पर
सलेमपुर के भाजपा मण्डल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल,अशोक पाण्डेय,जयनाथ कुशवाहा गुड्डन,मीडिया प्रभारी अजय दूबे वत्स,सत्यप्रकाश सिंह विशेन,अशोक आकुशवाहा,निलाम्बुज मिश्र,अमित सिंह बबलू,जिलामंत्री अभिषेक जायसवाल,सुनील यादव स्नेही,सत्यम कुशवाहा, राजेश शाह आदि ने खुशी व्यक्त की।
