थाना कोतवाली जरवा व PRV-2470 पुलिस द्वारा रास्ता भटके हुए लड़के को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को किया गया सुपुर्द-
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
तुलसीपुर।बलरामपुर।दिनांक 17/12/2022 को PRV-2470 को कन्ट्रोल रुम द्वारा जरिये दूरभाष सूचना मिली कि एक लड़का करन वर्मा पुत्र सत्यनारायन वर्मा निवासी ग्राम बृजमनगंज थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज घर का रास्ता भटक गया है और गैसड़ी रेलवे स्टेशन पर घूम रहा है और बहुत परेशान है। PRV-2470 ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त लड़के को लेकर उपस्थित थाना कोतवाली जरवा जनपद बलरामपुर आये और लड़के से पूछताछ की गई तो बताया कि मेरा नाम करन वर्मा है और पिता सत्यनारायण वर्मा निवासी ग्राम बृजमनगंज जनपद महराजगंज का रहने वाला हूँ। तथा अपने घर का मो0न0 बताया। इस प्राप्त सूचना के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पाकर लड़के की माता अनीता वर्मा पत्नी सत्यनारायण वर्मा व माया गुप्ता, राघवेन्द्र प्रताप सिंह (प्र0 नगर पंचायत बृजमनगंज), मो0 साजिद (चेयरमैन पचपेड़वा), राजेन्द्र सिंह (बढ़नी), नीलू पाण्डेय आदि उपरोक्त उपस्थित थाना कोतवाली जरवा आये। थानाध्यक्ष दुर्विजय थाना कोतवाली जरवा जनपद बलरामपुर द्वारा लड़के करन वर्मा उपरोक्त को मो0 साजिद, राघवेन्द्र सिंह ,माया गुप्ता, राजेन्द्र सिंह आदि के समक्ष/ गवाह की मौजूदगी मे लड़के की माता अनीता वर्मा/परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया।