चौकी पेहर पुलिस टीम द्वारा 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
रेहरा बाजार/बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन में मादक पदार्थ/अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदयराज सिंह के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना रेहरा बाजार के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 18/12/2022 को चौकी पेहर बाजार थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम चौकी प्रभारी शमशाद अली, कास्टेबल विनोद कुमार वर्मा,कास्टेबल अजीत सिंह द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त विजय कुमार पुत्र बाबूराम निवासी कुरकुट पुरवा अगया बुजुर्ग थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया जिस के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 —/22 धारा 60(1) आबकारी अधि0 पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।