सड़क हादसे में साइकिल सवार अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
1 min read
घायल अवस्था में ले जाया गया सीएचसी,गोण्डा रेफर
रिपोर्ट – ब्यूरो चीफ गोण्डा

कर्नलगंज, गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम कोंचा क़ासिमपुर के पास तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से साइकिल सवार अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को मैजापुर क्षेत्र के सिंहपुर निवासी परसराम उम्र करीब 49 वर्ष जो साइकिल से कर्नलगंज की तरफ आ रहे थे, तभी ग्राम कोंचा क़ासिमपुर के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे परसराम का दाहिना हाथ फ्रेक्चर हो गया तथा सिर, नाक व मुंह से खून निकल रहा था। ऐसी हालत में उनके भतीजे आशीष व राहगीरों ने उन्हें आनन-फानन में सीएचसी हलधरमऊ पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर अनुज कुमार, फार्मासिस्ट अनूप सिंह, संतोष कुमार, एसटीएस राहुल तिवारी, ललित कुमार ने फौरी इलाज कर एंबुलेंस से जिला अस्पताल रेफर कर दिया।