डॉक्टर लाल पैथ लैब्स की शाखा रामनगर का कैंप आज गणेशपुर बहरामघाट में किया गया
1 min readरिपोर्ट – विकास वर्मा
बाराबंकी। सेंटर के संचालक व संरक्षक मनीष सिंह व ललित शुक्ला के द्वारा विभिन्न प्रकार की खून जांच मुफ्त में किए गए है। इनके द्वारा बताया गया है ,की हमारा सेंटर सप्ताह के सातों दिन खुला रहता है, हमारे यहां विभिन्न प्रकार की जांच उचित मूल्य पर उपलब्ध है उसी दिन रिपोर्ट की सुविधा भी उपलब्ध है, हमारे यहां होम कलेक्शन की सुविधा उपलब्ध है, कैंप में कई लोगो ने जांच करवाया। अवसर पर देवेश वर्मा, मोहित सागर, पूर्व प्रधान शिवराम गुप्ता, लल्ला बाबू ,शुभम गुप्ता शिवा पांडेय, डॉक्टर संतोष, डॉक्टर अमन शर्मा,व डॉक्टर सीताराम,रामू ,अंकुर, मनमोहन, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहें।