रोजगार मेेले में 663 युवाओं को किया गया चयनित
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर। निदेशक, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं जिलाधिकारी बलरामपुर के निर्देश के अनुपालन में आज एक दिवसीय बृहद रोजगार मेले का आयोजन जिला पंचायत सभागार, बलरामपुर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आरती तिवारी, मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि हाथ को काम के साथ-साथ दाम मिलना भी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जब तक देश का हर युवा/युवती अपने साथ-साथ अपने देश की आर्थिक उन्नति नहीं करेंगा तब तक हमारा देश विकास की दर में पीछे रहेगा, हमारा यह सपना है कि लोगो को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध हो जिससे हम तरक्की के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में अपना परचम लहरा सके।कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार द्वारा चयनित अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशानुरूप कौशल विकास मिशन विभाग, आई0टी0आई0 प्रशिक्षण संस्थान द्वारा अभ्यर्थियों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया जा रहा है जिससे उन्हें ट्रेड के अनुसार अच्छी जाॅब प्लेसमेन्ट दिलाया जा सके। उन्होंने कि लोगों को उनके कौशल के अनुसार प्रशिक्षित कर उनके हुनर को निखारने का कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार,सांसद प्रतिनिधि सुनील कुमार वर्मा, श्याम मनोहर तिवारी, महिला मोर्चा की अध्यक्ष मंजू तिवारी की उपस्थिति में चयनित 663 युवाओं/अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया जिसमें विभिन्न कम्पनियों के एच0आर0 द्वारा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया।मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य के मार्ग दर्शन में जिला समन्वयक/उपायुक्त राजेश कुमार पाण्डेय, प्रधानाचार्य नोडल राजकीय आई0टी0आई0 गोविन्द कुमार, जिला रोजगार सहायता अधिकारी आशा वर्मा,एम0आई0एस0 मैनेजर पंकज कुमार सिंह एवं वकील अहमद, रतन कुमार, अजय चतुर्वेदी, महेन्द्र सिंह पाल, कैलाश कुमार राव, लाल जी गुप्ता, भूपराज, अखिलेश सिंह की उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आशीष भूषण केन्द्र प्रबन्धक/प्लेसमेन्ट अधिकारी राजकीय आई0टी0आई0 बलरामपुर द्वारा किया गया।